जैदपुर बाराबंकी। सर्वाजनिक कब्रिस्तान मामले में एक छोट भय्या पत्रकार ने कब्रिस्तान के कई जिम्मेदार लोगों पर चंदा कर कब्रिस्तान के ही लोगों से पैसा वसूले जाने का बेबुनियादी आरोप लगाया है




 इस निराधार आरोपों से लोगों ने खासी नाराजगी जाहिर की है। वहीं आक्रोशित जिम्मेदार लोगों ने फर्जी खबर निकाले जाने को लेकर पत्रकार के विरुद्ध मान हानि का दावा किये जाने की बात कही है। 

विदित हो कि सफदरगंज जैदपुर मुख्य मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान का मामला काफी दिनों से विवादित चल रहा है। सर्वाजनिक कब्रिस्तान की भूमि पर अफसाना बानो व पति फिरोज द्वारा जबरन पक्का निर्माण कार्य चोरी चोरी करा लिया गया है। जबकि कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य कराने वाला अफसाना पति फिरोज उन्नाव का निवासी है। इस मामले को लेकर नगर के डाक्टर अफजाल उमैर अंसारी मेराज अहमद सिद्दीकी मास्टर मेराज अताउल्लाह मो० आलम इमामुद्दीन सहित सैकड़ों लोगों ने कब्रिस्तान पर अवैध निर्माण कार्य किये जाने को लेकर आपत्ति जताकर डीएम एसडीएम पुलिस अधीक्षक वक्फ बोर्ड सहित सभी जगह प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण को हटाये जाने व दबंगों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है। इस सर्वाजनिक कब्रिस्तान मामले में एक कथित पत्रकार ने बिना सबूत के कई आरोप कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों पर फर्जी पैसा वसूलने की खबर छाप डाली है। कब्रिस्तान के मुखिया डाक्टर अफजाल मेराज अहमद व उमैर अंसारी का कहना है कि कथित पत्रकार एक शातिर किस्म का है जिसके ऊपर न्यायालय में कई मुकदमे विचाराधीन है। हाल ही में कथित पत्रकार द्वारा देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का शोसल मीडिया पर एक आपत्ति जनक फोटो वायरल किया था जिसमें जैदपुर पुलिस ने पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए इसे जेल भी भेजा था।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*