त्यौहार होली / शबे रात के मद्देनजर थाना क्षेत्र साहिबाबाद एवं थाना क्षेत्र लिंक रोड के सभी संभ्रांत नागरिक गण / पार्षद गण/ सी वी एफ / डी वी एफ सदस्यों के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था* को सुचारू रखने के लिए एक बैठक का आयोजन थाना परिसर में किया गया।



जिसकी अध्यक्षता साहिबाबाद में आदरणीय एस डी एम अजीत अंजुम , सी ओ मैडम आलोक दूबे , थाना प्रभारी विष्णु कौशिक जी एवं डी वी एफ कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने एवं लिंक रोड में 


सी ओ मैडम आलोक दूबे , थाना प्रभारी रण सिंह एवं डी वी एफ कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में आये सभी आदरणीय नागरिक गण ने क्षेत्र से संबंधित अपने अपने विचार रखें, एवं पुलिस अधिकारियों को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक मे निम्नवत बिंदुओं पर चर्चा हुई।

*1. होली का त्योहार COVID19 के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर ही मनाया जाए।*

*2. सभी अपने आस पास रहने वाले नागरिकों एवं नवयुवकों से ये अपील करेंगे कि वो किसी भी तरह का हुडदंग न करें न करने दें।*

*3. सभी से अपील की गई कि वो शराब का सेवन न करें।*

*4. सभी डी वी एफ सदस्यों/संभ्रांत नागरिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों से अपील की गई कि वो चेकिंग अभियान तेज़ करें, इस अभियान में सभी सदस्य हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं।*

*5. कोई भी होली मिलन समारोह कोविड19 एवं जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए नियमो के तहत ही किया जाए।*

*6. होली का दहन दिए गए निश्चित समय पर ही किया जाये।*

*7. शबे रात के अवसर पर नवयुवकों से खास अपील की गई है कि वो उत्साह में आकर कोई भी ऐसा कार्य न करें जिस से किसी भी नागरिक को कोई समस्या हो।*

*8. किसी भी तरह की भ्रामक खबरों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म बिना सत्यता जांचे उसे आगे प्रेसित न कर

DV कोऑर्डिनेटर-थाना साहिबाबाद/लिंक रोड/टीला मोड़

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*