प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमिक पंजीयन एवं हितलाभ वितरण तथा रोजगार मेले का किया गया आयोजन




प्रतापगढ़ 24 मार्च 2021। प्रदेश सरकार के 04 वर्ष के कार्य पूर्ण होने के अवसर पर मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु चलाई जा रही योजनओं के सम्बन्ध में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक जागरूकता


पंजीयन एवं हितलाभ वितरण तथा सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड सदर में आयोजित किया गया। रोजगार मेले में 121 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। श्रम विभाग द्वारा विकास खण्ड सदर में कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीयन किया गया तथा निर्माण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत श्रमिकों के पुत्रियों के विवाह हेतु 05 लाभार्थियों को रूपये 55000 का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस प्रकार समस्त विकास खण्डों में कैम्प के माध्यम से श्रमिकों का पंजीयन किया गया तथा श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी गयी तथा विकास खण्ड स्तर पर पंजीकृत श्रमिकों को प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*