बाप के नक्शे कदमों पर चल निकला बेटा





लोनी :- दिव्यांग दिलशाद की हत्या के मामले में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी को लोनी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार निठोरा गांव के जंगल से .32 बोर की पिस्टल मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीन हत्यारों की को पुलिस गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज चुकी है। 




लेन-देन के मामले में 19 मार्च की रात्रि मुख्य आरोपित तनिष्क पुत्र स्व0 जग्गू पहलवान अपने अन्य तीन साथियों के साथ फरार हो गया था। मृतक के भाई आबिद ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर पुलिस धरपकड़ में लगी हुई थी। 




जांच में आए हत्यारोपी में से पुलिस टीम ने तीन आरोपी नितिन अभिषेक शिवम को कुछ दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ में पता लगा कि तनिष्क पुत्र स्व0 जग्गू पहलवान निवासी निठोरा का मुख्य आरोपी है। पुलिस तभी से मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। 




शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दिलशाद का मुख्य आरोपी निठोरा के जंगल में छुपा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मुख्य आरोपी तनिष्क को जंगल से .32 बोर की पिस्टल मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। 




पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी तनिष्क ने बताया कि करीब 1 वर्ष पूर्व उसने दिलशाद को ₹30000 उधार दिए हुए थे जिसमें ₹5000 बकाया रह गए थे बकाया रुपए मांगने पर उस दिन वह आबिद के घर गया था। पैसे मांगने पर दिलशाद में देने से मना कर दिया था उसने उसके दोस्तों के सामने उसे गाली गलौज कर बेज्जती की थी जो नाग्वार गुजरी, जिसके कारण उसने नितिन अभिषेक पर शिवम के साथ मिलकर 19 मार्च की रात्रि दिलशाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी और अपने साथियों के साथ फरार हो गया था



Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*