समाज सेवा अहसान नही हम सबका फर्ज, काला बाजारी करने वाले देश और समाज के लिए कलंक है:- विजेन्द्र त्यागी




  भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने आम जनमानस की पीड़ा को देखते हुए कोविड महामारी के दूसरे चरण में यह महामारी तेजी से फैल रही इससे जागरूक करते हुए और सभी सामाजिक संगठनों , जनप्रतिधियो का आहवान करते हुए कहा कि इस महामारी के समय में सरकार अपना काम कर रही ह  कुछ सामाजिक लोग सामाजिक संगठन ,जनप्रतिनिधि और नागरिक अपने अपने स्तर से आम लोगो की मदद कर रहे ह और हम सबको करनी भी चहिए जो भी किसी कारणवश नही कर रहे ह या कर पा रहे ह उनको भी आगे आकर पिछले वर्ष की तरह दिल खोलकर मास्क ,सेनेटाइजर,भोजन ,दवाई इत्यादि समेत जो भी सक्षम ह पीड़ितो की मदद करनी चाहिए और ऐसा करना  हम सब किसी के ऊपर अहसान नही कर रहे ह ये हम सबका फर्ज ह इस भावना से करना चाहिए *इस दौरान देखने को मिला ह कुछ स्वार्थी लोग जरूरतमंद को हॉस्पिटल ,दवाई,ऑक्सीजन ,राशन , वेक्सिन समेत अन्य चीजों  की कालाबाजारी कर अपना पेट भर रहे ह और लोगो की जान की साथ खिलवाड़ कर रहे ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही प्रशासन को करनी चाहिए* ऐसी मांग ह   लोग हम सब  अपना ख्याल रखते हुए कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए  योग करे  और साथ साथ एक दूसरे का सहयोग जरूर करे मै संकल्प लेता हु कल मंगलवार भगवान बजरंगबली का आर्शीवाद लेकर  *लोनी विधानसभा क्षेत्र के 32 ग्राम पंचायत और सभी 55  वार्डो में व्यक्तिगत रूप से जाकर वहा के लोगो से मिलकर उनकी जो भी संभव मदद होगी करने और आप सब लोगो और सरकार  के माध्यम से करवाने का प्रयास करूंगा और इसके साथ साथ अन्य जगहों से जो भी जरूरतमंद मुझे व्यक्तिगत फोन कर रहे ह या करेगे उनसे जुड़कर भी अपना गिलहरी रूपी सहयोग जरूर देने का प्रयास करूंगा *मेरा जीवन गाय ,गंगा , गीता और समाज के लिए आजीवन समर्पित  रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*