छोटे बड़े व्यापारियों के सामने शासन-प्रशासन की नज़र पर पट्टी बांधे बैठा हुई है



गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र व लोनी का थाना क्षेत्र में व्यापारियों ने अपनी मनमर्जी चला रहे हैं आपको अवगत करा दें कि छोटे बड़े सभी मार्कर कालाबाजारी पर उतर आए हैं कोरोना काल में जहां लोग पर खाना खाने के लिए पैसे नहीं हैं, पैसे जुटाने में मुश्किल है। हो जाते हैं वही मार्कर ओवर रेटिंग्स वह माल का स्टॉक कर रहे हैं पांच बजे गुटका 7 में 10 बजे बीड़ी का बंटवारे 15 रुपये में 10:00 बजे सिगरेट 20 में खुलेआम धड़ल्ले से पीछे छोटे व्यापारियों से पूछ रहे हैं कि बड़े व्यापारी स्टॉक हैं कर रहे कालाबाजारी कर रहे हैं व्यापारियों की माने तो कई व्यापारियों ने अपने गोदाम में वही चीजें से भरे हुए हैं जब आने पर दुगनी कीमत पर बैचते हैं यह व्यापारी अपना माल है जिसमें छोटे बड़े व्यापारी कई कई लाख रुपए का माल स्टॉक कर लेते हैं । प्रशासन अपनी आंखों पर पट्टी बांधे बैठा। हुआ है कब होगी इन व्यापारियों पर कार्यवाही ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*