सारा आकाश फाउंडेशन फाउंडेशन द्वारा अभिनय और नृत्य की शिक्षा की शुरूआत




आगामी शनिवार 26 दिसम्बर से सारा आकाश फाउंडेशन SRS Media & Entertainment के साथ मिलकर बहुत न्यूनतम फीस दर पर द्वारका विहार, नजफगढ़ में ऐक्टिंग और डांस क्लास को शुरू करने जा रहा है, जिसको लेकर हमारे संवाददाता की बातचीत सारा आकाश फाउंडेशन की अध्यक्षा वीणा वादिनी से हुई जिसमें वीणा  ने कहा हमारा देश नाट्य और नृत्य कला के लिए हमेशा से जाना जाता है, माँ सरस्वती इसकी देवी और नटराज (शिव जी) देवता है, आज के दौर में अभिनय और नृत्य रोज़गार के तौर पर भी लोगो के लिए बन चुका है, और ऐसे में इसकी शिक्षा भी जरूरी है जो कि अनेकों इंस्टीट्यूट दे रहे हैं पर भारी भरकम फीस होने के कारण काफी नए लोग इस क्षेत्र में चाह कर भी नहीं आ पा रहे। हमारी सरकार भी कला जगत को लगातार बढ़ावा दे रही है है ऐसे में  सारा आकाश फाउंडेशन ने न्यूनतम शुल्क पर अभिनय और नृत्य की कक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है जिसमें हमारे एनजीओ के सदस्य "रोहित शुक्ला" जो कि स्वयं एक अभिनेता है और साथ ही एक कुशल डायरेक्टर है इन कक्षाओं में अभिनय की शिक्षा देंगे साथ ही नृत्य की शिक्षा हमारी संस्था की होनहार सदस्य "प्रिया पांडे" देंगी। मेरा और सारा आकाश फाउंडेशन के सभी सदस्यों का लक्ष्य है एक कुशल और आत्मनिर्भर भारत का जिस ओर हम धीरे धीरे एक एक कदम बढ़ा रहे हैं |

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*