ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने SDM से लोनी तिराहे पर पैदल यात्रियों के लिए रेड लाइट व जेबरा क्रॉसिंग की मांग 




लगातार पिछले 7 दिनों से लोनी तिराहे पर ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के जिम्मेदार व कार्यकर्ता ऑटो चालक यातायात को सुचारू रूप से चलवा रहे हैं l लेकिन कहीं न कहीं लोनी तिराहे पर यातायात पैदल यात्रियों की सड़क पार करने की वजह से भी यातायात बाधित होता है l


महासचिव मो. रिजवान ने बताया कि लोनी तिराहे पर यातायात धीमी गति से चलता है उसमे कुछ हद तक पैदल यात्रियों का रोड क्रॉस (सड़क पार) करना भी है इसीलिए लोनी तिराहे पर कमसे कम 15 सैकंड की रेड लाइट और साथ में ज़ेब्रा क्रॉसिंग की बहुत ज्यादा आवश्यकता है l पैदल यात्रियों के रोड क्रॉस (सड़क पार) करने के लिए लोनी तिराहे पर फुट ओवर ब्रिज और अंडर पास न होने के कारण पैदल यात्रीयो को चलते ट्रैफिक के बीच में से सड़क पार करनी पड़ती हैं l इसलिए इस समस्या को खत्म/कुछ हद तक कम करने के लिऐ ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति आपसे मांग करती हैं कि जल्द से जल्द लोनी तिराहे पर रेड लाइट लगवाने की कृपया करे l

 

     

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*