देश के सिपाहियों जानके रखवालो के लिए एक बड़ी पहल 




हम यहाँ पल पल मरते है, ताकी तुम वहाँ चैन की नींद सो सको (देश के जवानों की कहानी)


गाजियाबाद: थाना टीला मोड़ क्षेत्र के ऑक्सी होम में सहयोग फाउंडेशन भारतीय सेना द्वारा रक्तदान शिविर कैम्प आयोजित किया गया जिसमें देश के जवानों ने लिए रक्तदान करने पोहचे पत्रकार हबीब अहमद उन्होंने बताया 24 घण्टे अपनी और अपने परिवार की परवाह किए बगैर हमारे फौजी भाई बॉर्डर पर तैनात रहते है और दुश्मनों से पूरे देश की हिफाज़त करते है इतनी मुश्किलों का सामना करके ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पर खड़े रह कर हमारी दिन रात रक्षा कर रहे है ऐसा में हम सबका भी फ़र्ज़ बनता है की हम जिस लायक भी है अपने फौजी भईयो की मदद करे पूरे देश के लिए अपना खून पानी की तरह बहाने वाले देश के जवानों के लिए पत्रकार हबीब अहमद ने अपना रक्तदान करके देश भक्त होने का फर्ज अदा किया है सारे देश वासियों का भी फ़र्ज़ बनता है वो जिस लायक भी है देश के जवानों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहे!




*पत्रकार ओम सुरेंद्र भाटी*

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*