दरियाबाद नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया उद्घाटन



दरियाबाद कस्बा स्थित नव निर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा किया गया 

मंगलवार को दरियाबाद कस्बा में पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा व जन सहयोग से निर्मित पुलिस चौकी का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने किया व उन्होंने पूरी चौकी का निरीक्षण किया चौकी के उद्घाटन के मौके पर पुलिस अधीक्षक  ने अपने विचार रखते हुये कहा कि इस चौकी के नये भवन बनने से लोगों में सुरक्षा का एहसास और बढ़ेगा  पुलिस पर ड्यूटी करने के दौरान उनपर जिम्मेदारियां और ज्यादा बढ़ जाती हैं चौकी निर्माण में सहयोग देने वाले क्षेत्र वासियो को धन्यवाद ज्ञापित किया हमारा समाज एक ऐसा स्थान बने जहाँ समाज का हर वर्ग सर उठाकर सम्मानजनक तरीके से रह सके हमारी बहन बेटियां अपने उन्होंने कहा हर थाने पर मधुमखी पालन किया जा रहा है जिससे पुलिस के जवानों को शुद्ध शहद मिल सके हर चौकी थानों पर पोषण वाटिका बनेगी जिससे मेस का चार्ज कम होगा व पुलिस के जवानों को बेहतर पोषण युक्त सब्जियां मिल सकेंगे  और जनता के बीच सामंजस्य और बढ़ेगा  जिससे बेहतर पुलिसिंग हो सकेगी पुलिस अधीक्षक ने वहां पर मौजूद लोगों के साथ सूखी मिट्टी से कोई भी मूरत न कभी बन पाएगी व विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत गया श्री चतुर्वेदी ने कहा इस मौके पुलिस कर्मियों को प्रशासित पत्र देकर  सम्मानित किया सेवानिवृत्त  शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर समानित किया व चौकीदारो  को कम्बल वितरण किया 

हरि प्रसाद पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत लोक व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर  समानित किया 

गौर तलब हो दशकों से दरियाबाद कस्बे में चौकी निर्माण को लेकर जगह चिन्हित की गयी थी लेकिन चौकी का निर्माण नही हो पाया था क्षेत्रकाधिकारी पवन गौतम की अध्यक्षता में  एस एच ओ शिवा जी सिंह व एस पी सिंह की उपस्थिति में दो जून को भूमि पूजन किया गया एस एस आई एस पी सिंह सिपाही सुनील सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत की चौकी उद्घाटन मंगलवार को सम्पन्न हुआ  तहसीलदार तपन मिश्र  क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज सिंह कोतवाली प्रभारी सुमित श्रीवास्तव, एस एस आई योगेन्द्र मिश्रा, ई ओ दरियाबाद शालनी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य, आनंद श्रीवास्तव एस आई एस एस पी सिंह, हरिश्चन्द्र यादव, मनोज कुमार, धर्मेंद्र सिंह, 

  सी ओ शाइना नाशरीन, ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा यहां पर चौकी बनने से पब्लिक को न्याय जल्द  मिलेगा पब्लिक और पुलिस के बीच लोगो से जुड़कर उनकी समस्यायो का समाधान किया जाए व चैन पुरवा जैसे और भी गाँव के लोग जो आपराधिक गतिविधियों में है उनके लिये भी कार्य किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*