भगवान शिव दानी एवं दयालु है:-धर्म कुमार यादव



बाराबंकी।भगवान शिव जी  दानी एवं परम् दयालु है। जो व्यक्ति सच्चे मन से शिव जी के चरणों मे नेह लगाता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।उक्त विचार मंगलवार को विकासखण्ड देवा के ग्राम दुघरा मजरे टीपहार में निर्माणाधीन शिव मंदिर स्थल पर आयोजित भजन संध्या के अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने व्यक्त किये।उन्होंने कहाकि सभी ग्रामवासियों के सहयोग से जो शिव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है बहुत ही धर्म का कार्य है।मंदिर निर्माण व कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे देशराज सिंह यादव व जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मात्रशक्ति जिला सचिव के संयोजन में हवन पूजन ,भजन संध्या व प्रसाद वितरण किया गया।भजन संध्या में संत गोपी शरण,राजेन्द्र प्रसाद,रमेश चंद्र यादव(खलीफा) जिलाध्यक्ष अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन,मंशाराम ,राकेश,बुद्धा,लालजी,बंशीलाल, सुरेंद्र कुमारआदि ने अपने -अपने भजन प्रस्तुत किये।इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार,जल उपाध्यक्ष संजय कुमार,वंशराज चौहान,ग्राम प्रधान विजय कुमार यादव,पूर्व प्रधान दिलीप कुमार,विश्राम यादव,बैजनाथ,जगदीश प्रसाद,राम चन्दर यादव,मिश्रीलाल,राम सूचित,नंदलाल,राम सजीवन,लालबहादुर ,प्रकाश दास बाबा,अवधराम रावत,रामफेर सहित सैकड़ों भक्तो ने महन्त सियाराम दास  के द्वारा कराए गए हवन पूजन के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*