खेत पर पानी चला रहे किसान पर दिनदहाड़े फायरिंग




खेकडा थाना क्षैत्र के मुबारिकपुर गांव के जगंल मे खेत पर पानी चला रहे किसान पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसमें किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने घायल को मोहन नगर अस्पताल मे भर्ती कराया है। सूचना पर खेकडा सीओ युवराज सिह ने घटना स्थल का दौरा किया पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है।

मुबारिकपुर निवासी किसान 65 वर्षीय मुकेश पुत्र जयनारायण उर्फ जेननू दोपहर के समय मुबारिकपुर के जगंल मे अपने खेतों में पानी चला रहा था पानी चला कर  वह अपनी टयूवेल पर बैठा था। तभी पडौस मे ही अपने खेत मे पानी चला रहे मुकेश पुत्र ओमप्रकाश ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह दौडा हुआ टयूवेल पर पहुंचा तो देखा मुकेश लहुलुहान जमीन पर पड़ा था उसकी कमर मे गोली लगी थी। उसने तुरंत ग्राम प्रधान और घायल के परिजनो को सूचना दी।  प्रधान और परिजन दौडे हुए वहां पहुचें और पुलिस को सूचना दी व घायल को मोहन नगर अस्पताल मे भर्ती कराया। खेकडा सीओ युवराज सिह और कोतवाल मगनवीर सिह गिल ने मौके का मुआयना किया और लोगो से पूछताछ की। उधर घायल किसान की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। घायल किसान मुकेश के तीन बच्चे है  दो लड़के व एक लड़की है तीनों शादी सुदा है दोनो लड़के बाहर रहकर नोकरी करते है घर पर मुकेश व उसकी पत्नी रहते है।  क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाएं लगतार बढती जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणो मे आक्रोश बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*