रामलीला में सीता हरण का मंचन देख दर्शक मंत्रमुग्ध

 


चांदीनगर।  रटौल गांव के शिव मंदिर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वधान में चल रही रामलीला में  सोमवार खरदूषणवध, सीताहरण का मंचन देख दर्शक भावविभोर हुए। पंडाल में महिला दर्शकों की भीड़ नजर आई। 

सोमवार मंच पर सूपर्णखा नासिका छेदन से रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। इसके बाद खरदूषण वध, सीता हरण का आकर्षक मंचन कर कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम व लक्ष्मण सीता की खोज में वन-वन भटकते व विलाप करते किष्किंधा पर्वत पहुंचे। यहां उनकी मित्रता सुग्रीव से होती है। मोके पर रामलीला संचालक माo देवेंद्र अरोरा , बंटी गुप्ता ,मनोज , ब्रजलाल गाँधी , लीलू , मानसिंह ,प्रवीण ,संजय अरोरा , प्रमोद गुर्जर ,बाबु व् पंडित कुश प्रशाद शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*