इस्कॉन मंदिर में स्वामी प्रभुपाद के जन्मदिन पर मनाया गया आनंद उत्सव

 




गाजियाबाद :- स्वामी प्रभुपाद का 125 वां जन्म दिवस राजनगर के इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित आनंद उत्सव में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समारोह के मुख्य वक्ता गोल्ड मेडलिस्ट सुंदर गोपाल प्रभु थे। सुंदर गोपाल प्रभु ने कहा कि आज का मनुष्य दैनिक जीवन में कई प्रकार के भय व चिंता से ग्रसित रहता है। इससे वह तनाव में आ जाता है और गलत कदम भी उठा लेता है। मानव जीवन को भय, चिंता व तनाव मुक्त करने के लिए ही स्वामी प्रभुपाद ने हरे कृष्ण हरे राम महामंत्र दिया है। इस मंत्र से मनुष्य सभी प्रकार के कष्टों से मुक्त होता है और उसे जीवन में सच्चा आनंद प्राप्त होता है। मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने कहा कि आज पूरे विश्व हरे कृष्ण हरे राम महामंत्र से गूंज रहा है और इसका श्रेय स्वामी प्रभुपाद को है। यह महामंत्र सभी प्रकार की नकारात्मकता को दूर कर जीवन में नई सकारात्मकता, उर्जा का संचार करता है और सच्चा आनंद प्रदान करता है। समारोह का  आकर्षण कीर्तन व बाँसुरी की जुगलबंदी रही जिस श्रद्धालु देर तक को झूमते रहे। लाइव पेंटिंग ऑफ स्वामी प्रभुपाद के अलावा भरतनाट्यम नृत्य व नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें सैकडों भक्तों ने भाग लिया। मंदिर के सेल्फ मैनेजर, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, भगवत गीता कोर्स, डिसकवर योरसेल्फ और लीडरशिप फ्री सर्टीफिकेट कोर्स में बडी संख्या में युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*