मा0 मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ



*कार्यक्रम का जनपद भर के विद्यालयों में किया गया सजीव प्रसारण*



*मा0 राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय अण्डला को लिया गोद*



*जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बच्चों संग किया मिड-डे-मील*


*मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा 02 प्रचार वाहनों को दिखाई गयी हरी झण्डी*


अलीगढ़ 04 अप्रैल 2022 (सू0वि0) प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा श्रावस्ती में ’’स्कूल चलो अभियान-2022’’ का बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल चलो अभियान से जुड़ रहे भावी पीढ़ी के नौनिहालों का हृदय से अभिनंदन करते हुए कहा कि लगभग 2 वर्ष बाद कोरोना जैसी महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के बाद आप सभी फिर से स्कूलों में स्वागत है। हम सभी ने सदी की सबसे बड़ी बीमारी का सामना किया है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जान और जहान दोनों को बचाने का प्रयास किया गया। पीएम के नेतृत्व में चल रहे कोरोना प्रबन्धन को पूरे देश में सराहा गया, क्योंकि पूरा भारत पीएम के ही नेतृत्व में कार्य कर रहा था आज उसका परिणाम हम सभी के सामने है। जो देश हमसे ज्यादा सक्षम हैं वह भी मौतों को नहीं रोक सके, हमने जीवन और जीविका दोनों को बचाया। सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा पर पड़ा अप्रैल 2020 में इस समय लॉकडाउन था सभी गतिविधियां ठप थीं। प्रदेश में आज नाममात्र के एक्टिव केस रह गए हैं, 30 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई है। डबल इंजन की सरकार द्वारा महीने में दो बार निःशुल्क राशन दिया जा रहा है, ऑनलाइन पढ़ाई कराई गयी है। उच्च शिक्षा में सहायता के लिये टेबलेट व स्मार्टफोन भी दिए जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है हर बच्चे को इस अभियान से जोड़कर नामांकन करना है। शिक्षा ही प्रत्येक नागरिक को सही दिशा देती है जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। जब समाज सक्षम होगा तो राष्ट्र भी सक्षम होगा। हमारा नैतिक दायित्व एवं राष्ट्रीय कर्तव्य है कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करें, इसके लिए आवश्यक है कि सभी बच्चों को स्कूल भेजा जाए। शिक्षकों के साथ जनप्रतिनिधि भी इस कार्य में सहयोग करें और घर-घर जाकर दस्तक दंे कि कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रह गया हो। बच्चांे को शिक्षा दिलाना, ज्ञानवान बनाने में बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं होता, गीता भी यही कहती है।

मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म, स्वेटर, पाठ््य पुस्तकें, जूते-मोजे, बैग, मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। एक समय था जब स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या कम और छोड़ने वालांे की संख्या ज्यादा होती थी। 3 वर्षों से चल रहे स्कूल चलो अभियान में ऑपरेशन कायाकल्प के द्वारा एक-एक विधायक विद्यालय गोद लेकर विद्यालयों को एक नया रूप एवं सुविधायुक्त बनाया गया है। 158000 विद्यालयों में से अब तक 134000 विद्यालयों में भौतिक स्थलीय परिवर्तन आया है। उन्होंने आवाहन किया कि यदि सक्षम व्यक्ति एक-एक विद्यालय को गोद लेकर सुधारें तो हम आने वाली पीढ़ी को सुधार सकते हैं। विद्यालयों में अच्छी सुविधाएं हो। हमारे यहां जितने बच्चे पढ़ रहे हैं कुछ देशों की इतनी आबादी भी नहीं हैं। हमने पाठ््यक्रम में भी आमूलचूल परिवर्तन किया है। भगवान बुद्ध ने कहा है कि अप दीपो भवः अपना दीपक स्वयं बनो। ऐसा न हो कि पैसा डीबीटी के माध्यम से अभिभावक के पास पहुंच गया और छात्र विद्यालय में बिना ड्रेस के आ रहा है। यदि बेसिक शिक्षा मजबूत होगी तो आगे की शिक्षा स्वतः ही मजबूत होगी।

जनपद में ‘‘स्कूल चलो अभियान‘‘ का शुभारंभ मा0 राज्यमंत्री राजस्व श्री अनूप प्रधान, मा0 विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा एवं श्री अनिल पाराशर, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों समेत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल द्वारा संविलियन विद्यालय एलमपुर में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम का मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान के प्रति 02 जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद के समस्त परिषदीय, प्राथमिक विद्यालयों में मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा एलईडी टीवी के माध्यम से देखा गया। कार्यक्रम में मा0 मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वाराउत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों समेत प्रत्येक विकासखण्ड से 02-02 प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

मा0 राज्यमंत्री राजस्व श्री अनूप प्रधान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1 माह के भीतर दिए गए लक्ष्य को पूरा करते हुए छात्रों का नामांकन कराएं, कोई बच्चा छूटना नहीं चाहिए। यदि कामगार प्रवासी है और कुछ दिनों के लिए ही आया है तो भी उसका नामांकन कराया जाए। जब सभी बच्चे विद्यालय जाएंगे तो यहां एक बड़ा परिवर्तन होगा। यह संकल्प होना चाहिए कि कोई बच्चा छूटने ना पाए, संचालित कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा की जाए। रिपोर्ट कार्ड के साथ अभिभावकों संग बैठक अवश्य करें। अध्यापक अभिभावकों को सकारात्मक रूप से उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को अन्तर्विभागीय समन्य बनाकर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा में बनाए गए एप के माध्यम से तकनीक का सदुपयोग करें। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से प्राथमिक विद्यालय अण्डला को गोद लेने की घोषणा की। 

मा0 विधायक मुक्ता संजीव राजा ने बच्चों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी राष्ट्र की मजबूत नींव है, इसमें शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है, जनपद में शासकीय और प्राइवेट दोनो तरह के स्कूल हैं। हमारे पास पर्याप्त अध्यापक और साधन है, पढ़े लिखे और शिक्षित टीचर हैं, सरकारी सहायता से परिपूर्ण हैं, जो बच्चे शासकीय स्कूलों में पढ़ रहे हैं अगर इनकी शिक्षा दीक्षा में कोई चूक हो जाती है तो निश्चित रूप से यह जिम्मेदारी हमारी होगी।

मा0 विधायक श्री अनिल पाराशर ने कहा कि हम अपनी इच्छा शक्ति से सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि कर सकते हैं। खासकर तब जब हमे प्रशिक्षित अध्यापक मिले हुए है और उन्हें सरकार द्वारा पर्याप्त भुगतान भी किया जा रहा है। अगर जनपद के डेढ़ लाख बच्चें अच्छे निकले या आगे बढ़े तो निश्चित रूप से इसका श्रेय उन गुरूजनों को ही जायेगा जिन्होने इनकी शिक्षा की नींव रखी है।

मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार घर-घर सर्वे कर अधिक से अधिक बच्चों का नामाकंन प्राथमिक विद्यालयों में करायें। बच्चे देश का भविष्य हैं और प्राथमिक विद्यालयों से ज्ञान प्राप्त करके ही बच्चों को आगे बढ़ने की क्षमता मिलती है, इसलिए समस्त प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि एक-एक विद्यालय को गोद लेकर उन विद्यालय की आधार भूत जरूरतों को पूरा करा कर उन्हें आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करायें।

मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि नौनिहालों की शिक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिये। आप जितना बेहतर कर सकते है, उतना बेहतर करें, वही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी, क्योकि बच्चें राष्ट्र का भविष्य है और इनकी डोर आपके हाथों में है। इसलिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह निष्ठा के साथ करे, मा0 मुख्यमंत्री जी के ‘‘स्कूल चलों अभियान‘‘ को पूर्णतः सफल बनाये, यही हमारी कामना है।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा एवं लक्ष्य अनुरूप जनपद में सभी बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 2 लाख 52 हजार बच्चे प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत हैं। गत वर्ष कोरोना जैसी महामारी के बावजूद भी 30 हजारी से अधिक नये बच्चों को पंजीकृत किया गया था। इस वर्ष भी जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इससे कहीं बढ़कर नये और छूटे हुए बच्चों का पंजीकरण कराया जाए। कार्यक्रम के पश्चात मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों के साथ मिड-डे-मील भी किया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार ढ़ाका समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


*ग्राम प्रधान एवं विद्यार्थी हुए पुरस्कृत*


स्कूल चलो अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक ग्राम प्रधान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक अकराबाद से ग्राम प्रधान लधौआ श्रीमती संध्या सिंह, ब्लॉक अतरौली से ग्राम प्रधान गनियावली श्री प्रशांत मुद््गल, बिजौली से ग्राम प्रधान चउगवां अमित कुमार, चण्डौस से ग्राम प्रधान अमृतपुर जितेन्द्र कुमार, धनीपुर से हरदुआगंज देहात पिंकी दिवाकर, गंगीरी से ग्राम प्रधान मकदूमनगर सुनील आर्य, गोण्डा से बनवीर सिंह, इगलास से ग्राम प्रधान कारेका सदुपुरा हरवीर सिंह, जवां से ग्राम प्रधान छेरत राम प्रकाश, लोधा से ग्राम प्रधान बीठना मुरारी लाल, ब्लॉक टप्पल से ग्राम प्रधान भरतपुर अमित कुमार को प्रशस्ती पत्र दिये गये। 

इसी प्रकार जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड से परिषदीय विद्यालयों के 02-02 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक अकराबाद से कु0 भूमिका, तरूण गोस्वामी, अतरौली से नरेश, कु0 साक्षी, बिजौली से अवनीश कुमार, कु0 ओमश्री, चण्डौस से कु0 काजल, धनीपुर से सस्मित भारद्वाज, कु0 कुलसुम, गंगीरी से नन्दनी, गौरव, गोण्डा से विनीत कुमार, कु0 रजनी, इगलास से कु0 पूर्वी, अंश, जवां से समीर, रोशन, लोधा से योगेश, टप्पल से पंकज कुमार, मोक्ष समेत अलीगढ़ नगर क्षेत्र से प्राची शर्मा एवं अर्जुन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।  

---------------------



नगमा राव

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*