गौमाता को नहीं मिल, चोरा ग्रामीणों ने किया हंगामा




 चांदीनगर। रटौल अस्थाई गोशाला पर खोरो में चारा न होने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पाकर खेकड़ा थाना प्रभारी देवेश कुमार भी मौके पर पहुँचे ओर जांच की।



नगर पंचायत रटौल में रविवार शाम अस्थाई गोशाला में खोरो में गोवंशों के लिए चारा न होने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद मौके पर हिन्दू जागरण मंच व हिन्दू रक्षा दल के युवा गोशाला में पहुँच गए उसी दौरान मौके भाजपा नेता व जिला पंचायत मनुपाल बंसल भी मौके पहुँचे ओर गोवंशों के लिए चारा न मिलने पर कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। गोशाला संचालक आरिफ ने बताया कि इस गोशाला में 147 गाय है लेकिन इसमे केवल 108 गाय का 30 हर गाय का पैसा आता है। उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया है। गोवंशों को चारा न मिलने से भूख से गोवंशों की मौत होती रहती है। लेकिन अधिकारियों ने चुप्पी साद रखी है। थाना प्रभारी ने गोशाला में 5000 रुपये का दान देकर सभी ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की ।ग्रामीणों में भाजपा नेता मनुपाल बंसल, अभिजीत शर्मा, हिन्दू रक्षा दल जिला अध्यक्ष विकाश,आदेश शर्मा, पुनीत आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*