शादी का झांसा देकर युवती से 6.67 लाख रुपये ठगे




गाजियाबाद

क्रासिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी की रहने वाली युवती से वैवाहिक साइट पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर शातिरों ने 6.67 लाख रुपये ठग लिए। शातिर ने खुद को यूएसए से बताया और नाटो में चिकित्सक बताया। काफी दिन तक बातचीत करने के बाद शातिर ने युवती से नौकरी छोड़कर भारत आकर मिलने की बात कहकर झांसे में ले लिया। इसके बाद खाते से रुपये न निकाल पाने और एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की बात कहकर युवती से रुपये ले लिए। ठगी का पता चलने पर युवती ने विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

युवती का कहना है कि उनके पास 25 अक्तूबर को एक वैवाहिक साइट पर आयुषि फानिड्रा नाम से रिक्वेस्ट आई। ऋषि ईशान नाम के व्यक्ति ने अपने को आयुषि फानिड्रा का पिता बताया और बेटे की शादी की बात करने लगा। आयुषि फानिड्रा ने व्हाट्सएप नंबर से उनसे बात करने शुरू कर दिया। आयुषि ने बताया कि उसके पिता भारत और मां मैक्सिको से हैं और उनका जन्म यूएसए में हुआ है। उसने कहा कि वह नाटो से इस्तीफा दे रहा है और खाते के पैसे नहीं निकल पा रहा है। भारत आने के लिए पैसों की जरुरत पड़ेगी। उसके कहने पर युवती ने आयुषि को कुछ रुपये ट्रांसफर कर दिए। आयुषि ने युवती को सितंबर में में बताया कि वह टर्की एयरपोर्ट पर आ गया है लेकिन काफी पैसा व चेक होने की वजह से उसे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया है। जुर्माना देने पर ही छोड़ेंगे। ऐसा करके शातिर ने युवती से फिर से रुपये ट्रांसफर कर लिए। 27 सितंबर को ई प्रेमा नाम की महिला का फोन आया और उसने कहा कि हमने दिल्ली एयरपोर्ट पर आयुषि को रोक रखा है। उसने फिर युवती से रुपये ले लिए। शातिर ने ऐसा करके युवती से 6.67 लाख रुपये ले लिए और फोन कॉल उठानी बंद कर दी। मामले में उन्होंने आयुषि फानिड्रा, ऋषि ईशान, ई प्रेमा, ओलिवर दीपक, राज रोहन और बहादुरजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विजय नगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक का कहना है कि साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।



लोकेशन पर मिले जल बोर्ड कर्मचारियों के फ्लैट

युवती ने बताया कि सात अक्तूबर को राज रोहन व बहादुरजीत ने मेसेज करके कहा कि आयुषि को हमने पकड़ा हुआ है, तभी छोड़ेंगे जब रुपये मिलेंगे। आरोपियों ने उन्हें दिल्ली सिविल लाइन की लोकेशन भेजी। जब वह लोकेशन पर पहुंची तो वहां जल बोर्ड कर्मचारियों के फ्लैट बने हुए थे। तब उन्हें ठगी होने का पता चला।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*