थाना बना अखाड़ा सिपाही संग पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, गैर हाजिरी की लिखी थी रपट




पत्रकार ओम सुरेंद्र भाटी



हमेशा चर्चाओं में रहने वाली कानपुर पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में उस समय आ गई जब एक थाना पुलिसकर्मियों के बीच हुई जंग का अखाड़ा बन गया। दरअसल गैर हाजिरी की रपट लिखने पर सिपाही मुंशी और कई अन्य पुलिसकर्मियों के बीच पहले बहसबाजी हुई, जो बाद में जमकर मारपीट पर आ गई। मामले में एसपी ने संज्ञान लेते हुए विवाद करने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। जिससे वह थाने में उत्पात मचाने लगा और पुलिसकर्मियों को हटवाने की धमकी देने लगा। एसपी ने इस पूरी घटना की जांच सीओ घाटमपुर को सौंपी है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि सिपाही पर बड़ी कार्रवाई संभव है। यह था मामला


मूलरूप से बकेवर, इटावा के रहने वाले सिपाही जयवीर सिंह की तैनाती सचेंडी थाने में थी। दरअसल उसपर यहां कई तरह के विवाद व आरोप लगे के बाद एक महीने पहला उसका तबादला साढ़ थाने में कर दिया गया था। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही कई बार गैर हाजिर हो गया था। थाने के मुंशी ने उसकी 2 बार रपट लिख दी। जिसकी वजह से वजह देर रात मुंशी व अन्य पुलिसकर्मियों से जा उलझा। जिसमें बात करते समय व मारपीट करने लगा। कुछ देर बाद मामला सोशल मीडिया तक जा पहुंचा। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही जयवीर सिंह को लाइन भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जयवीर की जिन पुलिसकर्मियों से मारपीट हुई है, उन पर भी कार्रवाई होगी। 


मैसेज में लिखा... मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे पुलिसकर्मी


दरअसल सिपाही ने एक मैसेज वायरल करा था जिसमें लिखा कि हेड मुहर्रिर महेंद्र सिंह, दीवान अवधेश सिंह, रामेवक पाल व जुबैर ने मारपीट की। इसमें दरोगा अजय गंगवार भी शामिल था। इतना ही नहीं उसने सोने की चेन, अंगूठी लूट का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही यह भी लिखा कि मेरी मौत के जिम्मेदार यही होंगे। वही मामले में अधिकारियों का कहना है कि सिपाही तमाशा कर रहा है।


नियमों को तोड़ता है सिपाही


कुछ दिन पहले उसने एक मीडियाकर्मी को एसपी के खिलाफ मैसेज भेजा। जिसे वायरल करने को भी कहा। इसकी जानकारी एसपी आउटर को जा लगी। मामले में सीओ ने शुरुआती जांच कि जिसमें सामने आया कि वह थाने के स्टाफ से अभद्रता करता था। वीडियो बनाकर गोपनीयता भंग करता था। हवालात आदि में बगैर अनुमति दाखिल हो जाता था, जो नियम विरूद्ध है। 

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*