धार्मिक सेवा संस्थान ने शुरू किया नि:शुल्क सिलाई सेंटर


एसडीएम गभाना भावना विमल ने किया शुभारंभ



(अलीगढ़ मंडल ब्यूरो हेड नगमा राव)

अलीगढ l कोतवाली चंडौस क्षेत्र के गांव कसेरु में बुधवार को धार्मिक सेवा संस्थान द्वारा गांव व आस,पास के गांव की महिला व बहन, बेटियों के लिए नि:शुल्क सिलाई सेंटर की शुरुआत की है l सिलाई सेंटर का एसडीएम गभाना भावना विमल ने फीता काट कर शुभारंभ किया l इस दौरान एसडीएम भावना विमल ने मौजूद महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उनके साथ संवाद किया उन्होंने महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और कहां कि सभी महिला सिलाई के साथ,साथ अपनी बेटियों को अवश्य पढाये और उनको उच्च शिक्षा दिला कर मजबूत करें और महिलाओं को पर्दे से बाहर आ कर शिक्षा व समाज के हित में कार्य करने चाहिए अगर किसी महिला व अन्य को कोई किसी प्रकार की समस्या हो तों वो उनसे सीधे कार्यालय में मुलाकात करके अवश्य बताये जनता की सेवा करना ही हमारा पहला कार्य है l पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने बाले श्याम सुंदर बालाजी ने कहां की महिलाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए और नि:शुल्क  सिलाई सेंटर की स्थापना करने बाले भूरा सोलंकी को धन्यवाद दिया l वही पत्रकार अरुण शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोगों से अपनी बहन, बेटियों को पढ़ाने की अपील की और कहां कि शिक्षा से एक बेटी स्वयं तों आत्मनिर्भर होती है और अन्य लोगों भी शिक्षा के प्रति जागरूक करती है बेटियों को शिक्षा अवश्य दिलाये l कार्यक्रम को प्रमुख समाजसेविका दुर्गेश देवी और प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष बिल्लू ठाकुर ने भी सम्बोधित किया l

इस दौरान समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष भूरा सोलंकी द्वारा एसडीएम गभाना भावना विमल,पत्रकार श्याम सुंदर, पत्रकार अरुण शर्मा, पंकज कुमार पत्रकार, ठा बिल्लू प्रधान को फूल माला व पुष्प देकर सम्मानित किया l इस मौके पर नरेश सिंह, बंटी कुमार, कर्मवीर, गजेंद्र, हेमंत,सुनील कुमार, हरिओम, रोदास, मुनेश, अरविन्द ठाकुर, दुर्गेश देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे l



रिपोर्ट, अरुण शर्मा

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*