जन मानव उत्थान समिति द्वारा महिला दिवस पर किया 51 महिलाओं को




 गाजियाबाद जन मानव उत्थान समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विजय नगर गाजियाबाद में जो  महिलाएं घरेलू सहायिका जैसे प्रेस करने वाली व घरों में कार्य करने वाली व ई रिक्शा चलाने वाली 51 महिलाओं का साड़ी दे कर किया सम्मानित संस्था के इस कार्य योजना के तहत जिला सहारनपुर के जिला अध्यक्ष विनित गर्ग व उनकी टीम ने किया महिलाओं को सूट व साड़ी देकर किया सम्मानित 


वही महिला दिवस के अवसर पर जिला अमृतसर में जन मानव उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह निज्जर ने महिलाओं को कपड़े व सूट देकर  किया सम्मानित । 


इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष  

हिमांशी शर्मा बताया कि हमारी संस्था पिछले कई वषों से महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित कर रही है एवं सम्पूर्ण भारत में हमारी संस्था महिलाओं व बेटियों को उन दिनों में स्वस्थ भारत स्वस्थ बेटियां योजना के तरह स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व उन दिनों में बेटियाँ व महिलाएं किस प्रकार से अपने को स्वच्छ रखे उनको सेनेट्री पेड वितरण कर रहे है । इन योजना में अभी तक एक लाख से ज्यादा  बेटियो व महिलाओं को जागरूक के साथ साथ सेनेट्री पेड का वितरण किया जा चुका है । 

उपस्थित रहे 

हिमांशी शर्मा ,मृदुलिका गर्ग, प्रथम गर्ग, रुक्मिणी शर्मा, नीतू सिंह,एस पी सिंह,खुशी शर्मा, सीमा,, सुभ्रा ,अनिता आदि

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*