तुलसी निकेतन कालोनी में पम्प का कार्य शुरू हुआ

 

 भोपुरा की तुलसी निकेतन कालोनी का पानी निकासी पम्प का कार्य शुरू हुआ क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने बताया की तुलसी निकेतन की वर्षों पुरानी जल भराव की समस्या के समाधान हेतु बड़े पम्प चालीस एचपी के कार्य को विधिवत रूप से शुरू कराया गया उक्त कार्य को आचार संहिता से पहले उद्घाटन किया गया था 

। जीडीए द्वारा यह कार्य किया जा रहा है जिसकी लागत छः लाख रुपए है ।तीस वर्ष पुरानी तुलसी निकेतन के निवासियों को हमेशा जलभरव का सामना करना पड़ता था जलभराव के कारण लोगों का बहुत नुक़सान हो जाता था निवासियों की इस माँग को स्वीकार करते हुए अपने चुनाव में तुलसी निकेतन के निवासियों से जो वादा किया उसको पूरा किया है पम्प लगने के बाद लोगों को जलभराव से बहुत राहत मिलेगी ।लोगों में ख़ुशी का माहोल है सभी ने पार्षद का आभार किया । मुख्य रूप से रामकिशन ठेकेदार ,पवन बब्बर, राकेश शर्मा ,रजिंदर ,बबलू डीलर डॉक्टर कमल आनंद गौतम शोंटी ठेकेदार चंचल जितेन्दर सोनू नीरज मनीष अमित आदि उपस्थिति रही ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*