सीएमओ ने किया बूथ डे का उद्घाटन




अलीगढ l जनपद में 20 मार्च से चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बूथ डे का उद्घाटन जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ रेणु शर्मा द्वारा किया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्पताल के नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के माथुर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ, शरद गुप्ता,  यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, डॉ फरहत जमाल एवं अन्य उपस्थित थे। इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा नगरीय स्वास्थ्य केंद्र ऊपरकोट, इंदिरा नगर, शाह जमाल, पुष्प विहार, के के जैन एवं भुजपुरा के बूथ का निरीक्षण किया गया। जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नोडल अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी द्वारा घर-घर भ्रमण करने वाली टीमों को निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र में जहां भी सर्दी खांसी जुखाम के मरीज अधिक मात्रा में पाए जाए उसकी सूचना जिला सर्विलेंस अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को देना सुनिश्चित करें ताकि वहां टीम भेजकर कोविड-19  की सैंपलिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*