रटौल में होम्योपैथिक निशुल्क शिविर का आयोजन



चांदीनगर । रटौल नगरपंचायत में रविवार एक होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गाँव व आस पास के दर्जनों मरीजो ने अपना इलाज कराया।


रटौल के दिलदार चौधरी के आवास पर रविवार सुबह रटौल धर्मार्थ होम्योपैथिक क्लीनिक की डॉक्टर उपमा शर्मा के सोजन्य से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों को नए वायरस से बनने वाली बीमारी से बचाव की दवाई दी गई। शिविर में करीब 45 मरीजो ने अपना होम्योपैथिक इलाज कराया। डॉ उपमा शर्मा ने बताया कि शिविर में बच्चों को वायरल व टाइफाइड बुखार से बचाव के लिए प्राथमिक उपचार की निशुल्क दवाई दी गई।  काफी मरीजो ने अपना चार्म रोग, सर्वाइकल, व बीपी आदि का इलाज कराया है। होम्योपैथिक मे काफी इलाज संभव है इससे मरीजो को कोई साइड इफेक्ट नही होते। मौके पर डॉ दिलदार चौधरी, डॉ जाकिर हसन,लेब टेक्नीशियन सोनू आदि का सहयोग रहा।



Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*