लोनी ग्लोबल नव जीवन स्कूल द्वारा वार्षिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया



...बतौर मुख्य अतिथि पहुंची ट्रांसजेंडर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बनी शिक्षार्थियों  की प्रेरणा स्रोत




लोनी / डीएलएफ स्थित नव जीवन स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षार्थी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लोनी से डॉक्टर विनोद बंसल और विश्व विख्यात नृत्यांगना व समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पहुंची । विद्यालय परिसर में पहुंचने पर विद्यालय की समस्त टीम और प्रधानाचार्य संदीप दीक्षित व अंजना दीक्षित द्वारा स्वागत गान के साथ उनका आतिथ्य हुआ। इसके उपरांत मंच पर प्रधानाचार्य संदीप दीक्षित द्वारा शाल ओढ़ा कर  व फूलों का बुके भेंट किया।बच्चों को जी-20 से संबंधित जानकारी भी दी गई ,नारी सम्मान एवं सशक्तिकरण के विषय पर बच्चों ने प्रस्तुति पेश की ।मेधावी बच्चों को उच्च स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।वहीं विद्यालय प्रांगण में मौजूद सैकड़ों की तादाद में मौजूद बच्चों और अभिभावकों की मौजूदगी में मंच की शोभा बढ़ाते हुए । बच्चों की प्रेरणा स्रोत बनी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा उच्च स्थान प्राप्त करने वालेबच्चों को प्रमाण पत्र और उपहार स्वरूप ट्रॉफी भेंट की गई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रेरणा दी कि। कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। कामयाबी और सफलता हासिल करने के लिए दिन रात इमानदारी से संघर्ष करना पड़ता है। हमारे समाज में कुछ पुरानी परंपराएं, रूढ़ियां है। हमें भेदभाव से हटकर अपनी प्रतिभा को निखारना होगा ।और अपनी प्रतिभा का लोहा समय आने पर समाज से ,देश से मनवा ही हमारी सफलता है। जीवन में हमेशा संघर्षशील होना चाहिए तभी आपके सपने साकार हो सकते हैं। इन्हीं शब्दों के साथ एक संदेश युवा पीढ़ी को  दिया। परिश्रम तब तक करते रहो जब तक कि मंजिल मिल ना जाए। तुम खुद से ना हार मानो तुम्हें कोई हराने वाला दूसरा नहीं है।

उन्होंने बेझिझक बताया कि मैं एक ट्रांसजेंडर हूं बचपन से मैंनेटी बहुत अपमान सहा लेकिन कभी भी हिम्मत नहीं तोड़ी। इसका श्रेय अपनी परम पूजनीय मां को अर्पित करती हूं ।जिनकी प्रेरणा से आज एक सफल सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में आप सबके बीच में मौजूद हूं। वही मैं ट्रांसजेंडर के हित में आगे भी कार्य करती रहूंगी ,और मेरी मंशा है कि पिछड़ों से पिछड़ा कहा जाने वाला हमारा यह वर्ग एक दिन देश के सबसे सम्मानीय पद पर भी आसीन हो सके। यही मेरी आकांक्षा है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने अपने जेहन में चल रहे तमाम तरह के सवाल भी पूछें। बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए। उन्होंने सभी तर्कों का जवाब दिया। इसके अलावा वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की।सभी अतिथियों का दिल जीत लिया।  कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ समर्पित रहा। इस दौरान सैकड़ों अभिभावक और बच्चे विद्यालय प्रांगण में मौजूद रहे।  वहीं स्वागत गीत व सरस्वती वंदना अध्यापक विशाल शर्मा और सविता मैडम ने संपूर्ण कराई ।मधुर संगीत व डांस की प्रतिभा कोउभारने की चेष्ठा से  निधि मैडम ने और पूजा मैडम ने भावना खुशी निपरा और शिवानी मैडम ने बच्चों में जोश भर दिया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य  संदीप दीक्षित ने कहा इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हमारे द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है ।जिसमें हम सामाजिक कार्यकर्ता और प्रेरणा के स्रोत महान चरित्रों को बच्चों के बीच बुलाकर उनका आत्मविश्वास और उत्साह वर्धन करने का प्रयास करते हैं ।और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*