देश और सर्व समाज के हित को ध्यान में रखते हुए बनाया बजट_ रीता देओल




*गाजियाबाद से कपिल शर्मा*




अभी हाल में ही देश का बजट सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया।और बजट आते ही पूरे देश को हवाएं गर्मा गई और विरोधी प्रार्टी और सत्ता धारियों ने इस इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। विरोधी पार्टियों ने जहा अपना विरोध दिखाया वही सत्ताधारियों ने इसको जनता के हित में बताया।जब इस बात पर चर्चा समाज सेविका रीता देओल से की गई तो इन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि बजट देश के हित और सभी वर्ग के लोगो को ध्यान में रखते हुए पंचमुखी विकास के हिसाब से दिया गया है।और वो इस बजट का स्वागत करती है। उन्होंने कहा जितना जरूरी देश के लोगो की बुनियादी जरूरतें पूर्ण करना होता है उतना ही आवश्यक देश की सुरक्षा का विषय है।जिस तरह से कश्मीर के विकास के लिए एक अच्छा बजट प्रेषित किया गया है उससे देश की सुरक्षा को मजबूती के साथ साथ एक विशेष वर्ग का भला भी होगा।साथ में जिस तरह से पीएम आवास योजना और राशन वितरण योजना को बढ़ाया गया उससे कम आय के लोगो का विकास होगा।साथ ही साथ हेलाथ सेक्टर में बजट बड़ा कर देना और इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाने से मध्यम वर्गीय टैक्स पेयर लोगो को भी राहत मिली है।सरकार ने एमएसएमई को भी बढ़ावा देने की भी योजनाएं धरातल पर लाने का कार्य किया है इससे देश जिन चीजों का निर्यात निरंतर करता है उनको देश के भीतर ही तैयार करने से देश की इकोनॉमी भी बढ़ेगी और रोजगार भी।सब मिलकर इस बजट में हर वर्ग और  हर पहलू पर ध्यान दिया गया है।चाहे वो बिजनेस करने वाला वर्ग हो ,मजदूर हो,नौकरी पेशा हो,महिला हो या फिर सीनियर सिटीजन हो।सभी को कही न कही किसी तरीके से लाभ पहुंचाने का सरकार का प्रयास रहा है। और आगे भी जनता को सरकार से यही आशा है  ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*