गाजियाबाद की घटनाएं हैं इस प्रकार




1 .दहेज न मिलने पर विवाहिता क़ी फांसी लगा कर हत्या आरोप, सभी आरोपी फरार  


 

गाज़ियाबाद के थाना खोड़ा अंतर्गत विवाहिता क़ी फांसी से हुई मौत,पीड़ित परिवार का आरोप हे क़ी ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज क़ी डिमांड करते थे  न देने पर  मारते पीटते थे आरोप हे आज उसकी फांसी लगा कर हत्या कर दी गई फिलाल पुलिस नें मुक़दमा दर्ज कर लिया हे पीड़ित परिवार का आरोप हे क़ी ससुराल पक्ष धन बली हे इसलिए उन पर कार्यवाही नहीं हो रही हे आरोप हे क़ी पहले फ़ासी लगा कर मार दिया फिर   मृतक पूजा को ससुराल पक्ष दिल्ली के अस्पताल लें जा कर एडमिट करा कर  छोड भागा जिससे लगे क़ी बेटी क़ी हत्या उन्होंने नहीं क़ी हे, उसने खुद आत्महत्या क़ी हे  डॉक्टर के मुताबिक मृतक पूजा नें अपना दम पहले ही तोड़ दिया था


मृतक पूजा क़ी शादी पांच वर्ष पहले  पपू पुत्र बबलू  निवासी सचिन विहार लोधी चौक खोड़ा मे हुई थी

बेटी क़ी शादी परिजनों ने बड़े ही धूमधाम से की थी पीड़ित परिवार ने अपने सामर्थ के  अनुसार काफी दहेज भी दिया था और दहेज मे एक मोटर साइकिल और नगद 50 हज़ार रुपए नगद दिए थे

पीड़ित परिवार नें बताया शादी मे पांच लाख रुपए खर्च किए शादी के बाद और डिमांड बढ़ने लगी,


 मृतक का पति बबलू  खोड़ा मैं अपनी मम्मी उर्मिला के साथ अपने मामा मुना लाल व अपनी मामी के मकान पर रहता हे परिजनों नें बताया क़ी बचपन से ही मामा मामी नें बब्लू को पाला पोसा था इसलिए शादी क़ी बात मृतक पूजा के पिता लाखन सिंह नें बबलू के मामा  मुन्ना लाल से शादी क़ी बाते चलाई थी जिसके बाद रिश्ता मजूर हो गया था जिसके बाद शादी हुई  आरोप हे क़ी शादी के बाद लगातार  बबलू  का मामा और मामी सभी परिवार के लोग दहेज क़ी रोजाना डिमांड करते थे और रोजाना बेटी पूजा के साथ मारपीट करते थे मृतक के परिजनों नें आरोप लगाया हे क़ी बेटी पूजा से ससुराल पक्ष पचास लाख क़ी डिमांड करता था जिसकी सूचना कई बार  उनकी बेटी पूजा नें दी थी  जिसके बाद मृतक के परिजनों नें जोड़ बटोर के 50 हज़ार रुपए ससुराल पक्ष के लोगो को दिए लेकिन फिर भी मृतक को प्रताड़ित करने का कृत्य ससुराल पक्ष के लोगों ने नहीं छोड़ा ये सभी आरोप परिजनों के हे 

रोजाना मार पीट क़ी घटना को देखते हुए मृतक पूजा का परिवार वापस पूजा को अपने घर लें आए थे जिसके बाद करीब दो साल तक मृतक पूजा अपने माता पिता के साथ खुशी से रह रही थी  जिसके बाद बताया क़ी करीब दो महीने पहले बबलू व उसकी मम्मी व मामा यह कह कर वापस ससुराल लें गया कहा क़ी आगे से तुम्हारी बेटी को अच्छे से रखेंगे जिसके बाद मृतक पूजा 20तारीख क़ी रात को अपने परिजनों को फ़ोन करती हे क़ी मुझे लें जाओ मेरे साथ मारपीट कर रहें हे प्रताड़ित कर रहें हे जिसके बाद बताया क़ी मृतक पूजा क़ी मा और पापा भाई  मृतक पूजा के ससुराल पहुंचते हे तो ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतक पूजा को नहीं भेजा, बताया क़ी रात करीब एक बजे मृतक का परिवार वापस अपने घर लोटा फिर अगली सुबह पीड़ित परिवार नें ज़ब अपनी बेटी पूजा के फ़ोन पर फ़ोन किया तो मृतक पूजा के पति क़ी बहन तनु  नें फ़ोन उठाया बताया क़ी उसने फांसी लगा ली हे लाल बाहदुर अस्पताल जाओ यहां कोई नहीं हे ज़ब तक मृतक का परिवार वहा पंहुचा तो पूजा क़ी मौत हो चौकी थी


 खोड़ा थाना इंचार्ज योगेंद्र मालिक नें बताया क़ी मुकदमा दर्ज किया गया हे



 परिजन नें रोते हुए बताया क़ी मुन्ना लाला का पुलिस कुछ नहीं बिगाड़  पाएगी वो बहुत पैसे वाला हे वो पुलिस मे पैसे भर देगा  उनकी बेटी को न्याय नहीं मिलेगा


गाज़ियाबाद कप्तान नें मामाले को देखते हुए तत्काल  गिरफ्तारी के आदेश दिए हे



फिलाल विवाहिता का मृतक शरीर दिल्ली के लाल बहादुर अस्पताल मे हे पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आनी बाकी हे परिजनों को डर हे ससुराल पक्ष अब उनके साथ कोई अप्रिय घटना न करे शव लाते वक़्त परिजनों नें गाज़ियाबाद कप्तान से गुहार लगाई हे जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए



2 *इलाहाबाद -*

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि परिवार अदालत में विवाह पुनर्स्थापित करने संबंधी मुकदमे को तलाक के केस में तब्दील करने की संशोधन अर्जी मंजूर होने की तारीख से प्रभावी होगी. यह सही नहीं है कि संशोधन अर्जी मंजूर हुई तो मुकदमा दाखिल होने की तिथि से संशोधन माना जाएगा ।।



3  गाजियाबाद में किडनैप हुई बच्ची की मिली लाश।


किडनैपर ने की हत्या





4. गाजियाबाद खोड़ा नगर पालिका के कर्मचारी बैठे हड़ताल पर अवर अभियंता मदन पाल सिंह की दबंगई, कर्मचारी शिवम को थप्पड़ मारने से नाराज हुए भारी संख्या में कर्मचारी, पहुंचे खोड़ा थाने.. मदन पाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग..!

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*