रेल मंत्रालय ने गोरखपुर से दिल्ली जा रही ट्रैन को तत्काल रुकवा कर 3 माह की बच्ची को दूध का बंदोबस्त कराया





*गाजियाबाद से कपिल शर्मा*




ये जानकारी हमें ट्विटर के माध्यम से प्राप्त हुई। यात्रा कर रहे यात्री सामीप्य चंद ने 06 दिसंबर को सुबह ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्रालय को सुचना दी कि उनकी बच्ची के लिए लाया गया दूध ख़राब हो चूका है, चूँकि ये ट्रैन नॉन स्टॉप थी और कानपूर के बाद ट्रैन को नयी दिल्ली रुकना था। रेलवे ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए, हाथरस स्टेशन पर गाडी रुकवा कर ३ माह की बच्ची के लिए गर्म दूध की व्यवस्था की। 


यात्रा कर रहे सामीप्य चंद और साथ के कई सहयात्रियों ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को खुले शब्दों में तारीफ की और बोला कि मौजूदा सरकार, देश के भविष्य को संवारने के साथ साथ, सभी वर्गों का ख्याल रखती है। इस तरीके की तत्काल कार्यवाही पिछली किसी सरकार में नहीं हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*