((((*नई पहल परियोजना के अंतर्गत जिला स्तरीय नेटवर्क बैठक का हुआ आयोजन*)))) एक्शनएड एसोसिएशन एवं आदित्या बिड़ला कैपिटल के तत्वावधान में संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत आज दिनांक 28/11/2020 को जनपद बाराबंकी विकास भवन स्वर्णजयंती सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय नेटवर्क बैठक का आयोजन जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता (सर्व शिक्षा अभियान) सुधा जायसवाल जी के अध्यक्षता में किया गया । परियोजना के जिला समन्वयक सबा फातिमा ने बताया कि बच्चो की शिक्षा से संबंधित निम्नलिखित बिन्दुओ पर विस्तार चर्चा हुआ ।*1.कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी एवं जागरूकता* |*2 .इस वर्ष SHARDA अभियान के अंतर्गत चिन्हित किये गए (5+ to 14+) बच्चों के नामांकन के मुद्दे पे चर्चा | इन आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को विद्यालय खुलने पे कैसे मुख्यधारा से जोड़ा जाये और इनके शिक्षा सुनिश्चित की जाये* | *3 .महामारी के बीच विद्यालय बंद होने पे भी बच्चों की शिक्षा कैसे जारी रखें* | विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य इसमें किस तरह से सहयोग कर सकते है | *4 . CWSN दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण एवं नामांकन तथा उनकी शिक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सके* |*5 .चयनित 25 विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने पर चर्चा*।सुधा जायसवाल जी ने बताया की एसएमसी का नया गठन होना है जिसमे आप लोग प्रतिभाग अपने नजदीकी विद्यालय में जाकर प्रतिभाग करे और जो बच्चे शारदा सर्वे के दौरान आप लोगो ने चिन्हाकन किया है उनका विद्यालय में नामांकन करवाने में सहयोग करे और जब विद्यालय खुले तो उनकी उपस्थिति भी सुनिश्चित करवाने में सहयोग करे। दिव्यांग बच्चो का चिन्हाकन, नामांकन पर और उनसे संबंधित मिलने वाली सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसी के साथ बच्चो की शिक्षा,सुरक्षा से संबंधित विभाग नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा समन्यवक प्रियंका चौहान,चाइल्ड लाइन निर्देशक रत्नेश कुमार,महिला कल्याण अधिकारी पूजा जायसवाल,नया सवेरा से रागनी सक्सेना,प्रसार संस्था से रीतू , नई पहल के प्रेरक शमशाद आलम,वीरेंद्र वर्मा,नेहा मौर्य,राम विलास,शशांक पांडेय, स्वेत लता,मुकेश कुमार, सतेंद्र, जीनत बानो आदि ने उपस्थित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*