((((*विनयपुर में बुजुर्गों व स्कूल टॉपर को किया समान्नित*))))चांदीनगर। विनयपुर गांव के मनोज प्रधान के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बुजुर्गो व नवोदय विद्यालय के टॉपर को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया गया। विनयपुर गांव के पूर्व प्रधान मनोज कुमार ने अपने आवास पर एक बैठक का आयोजन किया ।जिसमें 80 साल से अधिक आयु की महिलाओं व पुरषों को समान्नित किया गया। जिसके बाद मनोज प्रधान ने सर्फाबाद के नवोदय विद्यायल से 12वी कक्षा में टॉप करने वाले छात्र आशीष पुत्र हरेंद्र को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया गया। जिससे पढ़ाई के लिए छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके। साथ ही मनोज प्रधान के बहनोई गुलावठी निवासी सतराज मुरादाबाद के थाना प्रभारी बनने पर ग्रामीणों ने उन्हें पगड़ी पहनकर समान्नित किया। समान्नित हुए बुजुर्गो में धर्मदेव, धर्म चंद, खेमचंद, हसीना, बुध्दो, रिछपाल ,हाकिम अली, सबाना आदि थे। मोके पर मा० सुरेश, मा० धर्म देव, सुरेश, धर्म देव एसीओ,मा० बिरजेश, प्रधान महेंद्र, एडवोकेट खेमचंद व धर्म वीर आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*