ग्राम पंचायत चंदवारा में जायजा लेने पहुंचे मनरेगा उपायुक्त नरेंद्र देव द्विवेदी मसौली बाराबंकी। शनिवार को मनरेगा उपायुक्त नरेंद्र देव द्विवेदी ने आदर्श ग्राम पंचायत चंदवारा में कराये गये विकास कार्यो का जायजा लिया तथा कार्य पर सन्तोष व्यक्त किया। मंशादेवी से नहर तक कराये जा रह इंटरलॉकिंग कार्य को देखने के बाद डीसी मनरेगा नरेंद्र देव द्विवेदी ने ग्रामीणों से बातचीत भी की। इसके अलावा लखैचा तालाब का जायजा लेते हुए प्राथमिक विद्यालय, पोषण वाटिका, कैटिल फ्लोर सहित आदर्श सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया तथा श्रमिकों से मनरेगा में काम मिलने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खुले में होने वाले शौच को रोकने के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना का संचालन किया जा रहा है। शौचालय बनवाने में जरुरतमंदों को परेशानी न हो, इसके लिए आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जा रही है। डीसी मनरेगा ने ग्राम पंचायत में बन रहे पँचायत भवन का जायजा लिया।इस मौके पर जिले से आयी श्रीमती नेहा , ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जायसवाल,जेई आर ई एस प्रमोद गौतम, सचिव विकास पाण्डेय तकनीकी सहायक अजय वर्मा मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*