क्या सस्ता, क्या हुआ महंगा ,आया बजट




सारी डिटेल मिलेगी यहां


क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा.

   

जानें 2021-22 के इस बजट से आपकी जेब पर क्या असर पड़ने वाला है...


नई दिल्ली: फरवरी के पहले दिन भारत सरकार ने अपना बजट पेश किया. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब 2 घंटे तक बजट भाषण दे कर देशवासियों का सस्पेंस खत्म कर दिया है. बजट में फाइनेंस मिनिस्टर ने ऐसी घोषणा की है, जिससे महिलाओं की खुशी दोगुनी हो सकती है. इस साल के बजट में सोना-चांदी और कपड़े सस्ते हो गए हैं. हालांकि, पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये का सेस लगाया गया है, जिससे आम आदमी की जेब पर खासा प्रभाव पड़ने वाला है. आइए आपको बताते हैं, 2021-22 के इस बजट से आपकी जेब पर क्या असर पड़ने वाला है...


 सरकार ने किया कृषि-फिशिंग सेक्टर का ऐलान, जानें कैसे होगा किसानों को फायदा


 आपकी जेब हल्की (महंगे हुए)

1. मोबाइल फोन महंगे

2. जूते महंगे

3. मोबाइल के चार्जर महंगे

4. मोबाइल पार्ट्स पर छूट घटी

5. रत्न महंगे



इनसे जेब रहेगी खुश (सस्ते हुए)

1. नायलॉन के कपड़े सस्ते होंगे

2. स्टील के बर्तन सस्ते होंगे

3. पेंट सस्ता होगा

4. ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा

5. पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते

6. सोना-चांदी सस्ता (इसकी कस्टम ड्यूटी घटा कर 12.5 कर दी गई है.)

7. सोलर लालटेन भी सस्ता

8. तांबा हुआ सस्ता



टैक्स को लेकर हुए हैं ये बदलाव



1. भारत में सबसे कम कॉरपोरेट टैक्स

2. पेंशनधारी बुजुर्गों को ITR नहीं भरना होगा

3. छोटे करदाताओं का टैक्स कम होगा

4. सीनियर सिटिजन को इनकम टैक्स में छूट

5. टैक्स चोरी के पुराने केस खुलेंगे

6. 75 साल के बुजुर्गो को ITR नहीं भरना होगा

7. पेंशन से होने वाली आय पर टैक्स नहीं

8. होम लोन पर सरकार की छूट 2022 तक रहेगी

9. स्टार्टअप पर 31 मार्च 20222 तक कोई टैक्स नहीं

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*