सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा मनाया गया वोमेन्स डे




वोमेन्स डे के उपलक्ष में सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा लोगों को सम्मानित किया गया




 जिसमें 30 बच्चे और 25 समाज सेवक महिलाओं और पुरुषों को  शील्ड और सर्टिफिकेट देकर समानीत किया जिस में मुख्य अतिथि के रूप से शामिल रहे राजेश्वरंद गुरुजी अजीत अग्रवाल सरोज सिंगल लाइव 24 न्यूज़ अरशद ज़की  पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी दीपक शर्मा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल  ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनु भाटिया का कहना है कि आज वूमेंस डे के मौके पर हम  हम लेडीस का इवेंट करने का मतलब यही था दुनिया को हमें यही दिखाना है कि लेडीस कहीं भी कमजोर नहीं है क्योंकि आज के समाज में लेडीस को कमजोर आंका जाता है मगर सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट में ज्यादातर लेडीस ही काम करती है जो कि किसी भी तरह की मदद हो हर तरह से लोगों के बीच रहती है मुख्य रूप से रिया कोहली जी साक्षी मग्गो जी सुमन खेत्रपाल प्रतिमा टोड़ी सुनीता  शर्मा अरुणा गुप्ता प्रियंका नैन ,  मीडिया पार्टनर नदीम अहमद ,सुमित सेन अनवर, संदीप शेरावत  और भी टीम के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया जिसमें बच्चों ने सिंगिंग डांसिंग और अपने लेख के द्वारा लोगों का मनोरंजन किया बच्चों को सर्टिफिकेट देकर और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।



पत्रकार ओम सुरेंद्र भाटी

9899155123

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*