कपड़ो के व्यापारी की हत्या में पूर्व विधायक गिरफ्तार

इलाके में वर्चस्व, करोड़ो की जायजाद और परिवार की इज्जत पर लगे कलंक हो धोने के लिए कराई हत्या।


गाजियाबाद में रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी की हत्या का जब खुलासा हुआ तो सबको ना सिर्फ हैरानी हुई बल्कि होश ही उड़ गए। हत्या के पीछे परिवार की इज्जत इलाके में वर्चस्व और करोड़ों की जायदाद का मामला था। पुलिस ने हत्या के मामले में पूर्व विधायक और उनके भतीजे और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बाइक और पिस्टल भी बरामद की है।



कभी खाकी के ये हाथ सफेद कुर्ता पहने इस शख्स की लिए सलामी में उठते थे। लेकिन अब इन हाथों ने इनको जकड़ा हुआ है। यह है गाजियाबाद की मुरादनगर विधानसभा से पूर्व विधायक रहे वहाब चौधरी। क्या है पूरा माजरा बताते हैं आपको आगे।

 गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके की प्रीत विहार कॉलोनी में रविवार सुबह रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी समीर का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि समीर अंसारी की गोली मारकर हत्या की गई है। समीर शनिवार शाम से लापता था। पुलिस ने जब हत्या की तफ्तीश बड़ा खुलासा हुआ की मुरादनगर विधानसभा से 2012 में बहुजन समाज पार्टी से विधायक चुने गए वहाब चौधरी इस पूरे हत्याकांड के साजिशकर्ता है। हत्या के पीछे कारण जानकर आप चौक जायेंगे। पुलिस की मानें तो हत्या के पीछे तीन कारण थे। पहला वर्चस्व की लड़ाई, दूसरा परिवार की इज्जत पर लगा कलंक और तीसरा करोड़ों की जायजाद हासिल करना। दरअसल पूर्व विधायक वहाब चौधरी के छोटे भाई आस मोहम्मद की पत्नी की करीब 1 साल पहले हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में आस मोहम्मद उसका बेटा अहद और समीर अंसारी जेल गए थे। आस मोहम्मद विधायक रहे वहाब चौधरी का छोटा भाई है और उसके पास करोड़ों की जायदाद है। वहाब चौधरी ने यहां खेल खेला और आस मोहम्मद के बेटे अहद को भड़काया की समीर ने उसकी मां की हत्या की थी और उसकी हत्या करके वह परिवार की इज्जत से लगे कलंक को धो सकता है। लेकिन दरअसल यहां वहाब चौधरी के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। वहाब चौधरी समीर अंसारी की हत्या करवा के अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था वही अपने छोटे भाई आस मोहम्मद जो जेल में है साथ ही उसके बेटे भी जेल में जाने के बाद उसकी करोड़ों की जायदाद पर भी उस का कब्जा होता है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक वहाब चौधरी उसके भतीजे अहद और उनके एक साथी आफताब को गिरफ्तार कियाहै। वहीं पुलिस को अभी आरोपी विधायक के बेटे आदिल और कई साथियों की तलाश है


बाईट इरज राजा एसपी रूरल गाजियाबाद


उत्तर प्रदेश में जल्द चुनाव है ऐसे में हर वो शख्स जो विधायक बनना चाहता है वह तरह तरह के पैतरे लगा रहा है अपने इलाके में अपनी सत्ता स्थापित करना और करोड़ रुपए हड़प जाने के लिए पूर्व विधायक ने यह साजिश रची लेकिन वह कानून के शिकंजे से बच नहीं पाया और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। इस मामले से एक बार फिर साफ हो गया है कि कोई साजिश चाहे कितने भी तेज तरीके से अंजाम दिया जाए लेकिन वह कानून के हाथों से नहीं बच सकते हैं वहीं विधायक ने ना सिर्फ अपना बल्कि अपने बेटे और परिवार का भी कैरियर इस मामले में खत्म कर दिया

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*