भाजपा नेता ईश्वर मावी ने आल इंडिया टॉपर तान्या सिंह को दी बधाई



सीबीएसई बोर्ड की ऑल इंडिया टॉपर तान्या सिंह को भाजपा नेता ईश्वर मावी ने उनके बुलंदशहर स्थित आवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दी।


गौर तलब है कि तान्या सिंह ने बारहवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में आल इंडिया टॉप किया है उनकी इस बड़ी उपलब्धि के बाद उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी उन्हें लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया है।

 इस अवसर पर तान्या सिंह ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में वह अपने स्कूल में टॉप 10 में शामिल थी लेकिन भूलवश जनपद के सभी समाचार पत्रों में सभी सफल छात्र छात्राओं के फोटो छपे लेकिन उनका फोटो नहीं छपा था जिससे उन्हें बहुत बुरा लगा उन्होंने तभी संकल्प ले लिया कि वह 2022 में 12 वीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा को ऑल इंडिया टॉप करेंगी और उस दिन देश के सभी समाचार पत्र उनका फोटो फ्रंट पेज पर छापेंगे ऐसा उन्होंने अपने पिताजी विजय सिंह को उसी वक्त लिखकर दे दिया था और इस पर अपने हस्ताक्षर भी कर दिए थे।

2022 में सीबीएसई बोर्ड का जब परिणाम आया तो तान्या सिंह ने ऑल इंडिया टॉप कर लिया था और उन्होंने अपने लिखे हुए को सत्य साबित कर दिखाया था इस अवसर पर उनके पिता विजय सिंह जी ने बताया कि फोटो नहीं छपने की घटना ने उनको अंदर से झकझोर कर रख दिया था इसी वजह से उन्होंने संकल्प लिया और उसे अपनी मेहनत और लगन से पूरा भी किया उन्होंने कहा कि भगवान उनके जैसी पुत्री सभी को दे जो अपने परिवार के साथ देश का भी नाम रोशन करे।

इस अवसर पर भाजपा नेता ईश्वर मावी ने परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें बिटिया के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

भाजपा नेता ईश्वर मावी के साथ बुलंदशहर के जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र शर्मा, चो. विक्रम सिंह, जिला पंचायत सदस्य पति सूरज मावी, सुनील गुर्जर मथुरापुर, अशोक भाटी, अमित धामा, लक्ष्मी नारायण, धर्मेंद्र सभासद, नितिन शर्मा, राजकुमार राणा, रवि मावी, बबलू गुर्जर, निखिल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*