रटौल में चल रही रामलीला में राम को वनवास




चांदीनगर । रटौल रामलीला में बृहस्पतिवार में सीता विदाई के बाद श्रीराम के राजतिलक की घोषणा व्  कैकेयी कोपभवन की लीला का मंचन किया गया। अयोध्या के राजा दशरथ से माता कैकेयी ने दो वरदान मांगे। पहला राम को 14 वर्ष का वनवास और दूसरा भरत के लिए राज्य मांगा है। यह सुनकर राजा दशरथ रानी को समझाते हैं । इधर खबर मिलते ही प्रभु राम वनवास जाने के लिए तैयार हो गए। इनके साथ लक्ष्मण और सीता भी चल देती हैं। राम बड़ा समझते मगर भाई लक्ष्मण व सीता नहीं मानती हैं। प्रभु राम चुपचाप राज्य से मंत्री सुमंत के साथ वन के लिए निकल जाते हैं। इस मौके पर रामलीला संचालक देवेंद्र अरोरा ,बृजलाल गांधी, संजय अरोरा ,मनोज कुमार,मानसिंह ,बंटी गुप्ता ,महेंद्र शर्मा ,पम्मी कश्यप , अनुज कश्यप, शिव कुमार पत्रावल, पंडित कुश प्रशाद शास्त्री आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*