चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल (जूनियर  विंग) का वार्षिकोत्सव





*गाजियाबाद से कपिल शर्मा*


             


वर्तमान समय में हम नन्हें  नौनिहालों  का आने वाला भविष्य हैं। बच्चे ही अपने राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर पहुँचाएँगे। इसी तथ्य को साकार करते हुए पटेल नगर II, स्थित चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में दिनांक 26 -11- 22 को कक्षा प्रथम का वार्षिकोत्सव ' नन्ही प्रतिभाएंँ '  इस वर्ष बहुत धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय  ' परवरिश ' था। कक्षा प्रथम के शत-प्रतिशत बच्चों ने उल्लास व जोश के साथ भाग लिया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल जी तथा गणमान्य अतिथियों ने विद्यालय के संस्थापक चौधरी छबीलदास जी व श्रीमती सुशीला देवी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा अन्य सदस्यों व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणमान्य अतिथियों के सत्कार के बाद कक्षा प्रथम की इंचार्ज श्रीमती स्वाति वोहरा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। सर्वप्रथम 'गणेश वंदना' की सुंदर प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। अतिथियों व अभिभावकों के सम्मान में  ' स्वागत गीत ' मधुर स्वरों में प्रस्तुत किया गया। नन्हे कलाकारों ने कव्वाली प्रस्तुत कर सबको आकर्षित कर दिया। इसके बाद इस कार्यक्रम के मुख्य विषय परवरिश  के द्वारा छात्रों ने अपने मन के भावों ( क्रोध, प्रेम, घमंड , लड़ाई , आत्मविश्वास आदि) को  नाट्य रूपांतरण और नृत्य के द्वारा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। अपनी भावनाओं को कैसे नियंत्रित करें?, कौन सी भावनाएँ जीवन के मार्ग को प्रशस्त करती हैं ? यह सभी इस नाटक के द्वारा दर्शाया गया। सभी अभिभावकों  और अतिथियों ने  छात्रों के अभिनय को बहुत सराहा।  ग्रैंड फिनाले के 'गीत  'चांँद तारे जेब में ' की आकर्षक और लुभावनी प्रस्तुति के साथ  विद्यालय का प्रांगण करतल ध्वनि के साथ गूँज उठा। कक्षा प्रथम की छात्रा ने सभी आमंत्रित अतिथियों, प्रबंधक समिति के गणमान्य सदस्यों व अभिभावकों का विद्यालय की ओर से आगमन हेतु धन्यवाद प्रस्तुत किया और साथ ही अभिभावकों से बच्चों के साथ भावात्मक संबंध मजबूत करने का आग्रह किया गया। अंत में राष्ट्रीय गान की मधुर ध्वनि के साथ आज के इस रंगारंग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।





Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*