शौर्य के हत्यारों को दी जाये फांसी की सजा : ब्रिजेश कुमार



बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।


ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकला खेकड़ा में गुरुवार को स्कूल के स्टाफ व बच्चों ने प्रार्थना सभा की और फखरपुर के मासूम बच्चे शौर्य के निधन पर गहरा दुख जताते हुए उसे अपनी श्रद्धांजलि दी। बता दें कि हाल ही में फखरपुर गांव के रहने वाले मासूम बच्चे शौर्य की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। स्कूल के प्रबंधक ब्रिजेश कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे हत्यारे समाज और रिश्तो के लिए घातक है, इसलिए इन्हें जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि शौर्य के परिवार को इंसाफ मिल सके और समाज में आगे कोई भी ऐसे रिश्तो को कलंकित ना कर पाये। इस लोमहर्षक हत्याकांड को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है। सभी लोग इस लोमहर्षक हत्याकांड को लेकर गहरे सदमे में हैं। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शौर्य की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर रामकिशोर शर्मा,  प्रवेन्द्र कुमार, ओमबीरी, इंदु शर्मा, दीपा जैन, रीना गुप्ता, शिशुपाल यादव, सचिन कुमार, शिवानी धामा, शालू धामा, मोनिका आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*